कुलदीप मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर से है. इनका पढ़ाई लिखाई और क्रिकेट के प्रति जुनून यही शुरू हुआ और यहीं के ग्रीन पार्क स्टेडियम से खेलना शुरू किया.
कुलदीप को क्रिकेटप्रेमी चाइना मैन के नाम से भी जानते है, चाइनामैन हथेली से गेंद को फेकते है.
कई दिग्गजों को पछाड़ के कुलदीप वर्ल्ड कप के स्क्वाड में अपना जगह बनाए है.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप के नाम है.
कुलदीप के घूमती गेंद के सामने विरोधी बेबस नजर आते है.
कुलदीप भारत के पिच की कंडीशन पर सबसे फिट स्पिन गेंदबाज है.
वनडे में कुलदीप के नाम 86 वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज है.
बीच के ओवर में कप्तान के लिए बहुत उपयोगी है कुलदीप विकेट लेने के साथ रन भी रोकने में कामयाब रहते है.
आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते है कुलदीप टीम के मुख्य गेंदबाज है बहुत से मैच दिल्ली को जिता के दिया है.
आईसीसी के वनडे रैंकिंग में 10वे पर नंबर है कुलदीप यादव.