जिन लोगों को गुफा या झरने देखने का शौक है वो लोग देहरादून के डाकू मानसिंह गुफा घूमने जा सकते है. यह गुफा अपने आप में कई सालों का इतिहास और संसकृति को समेटे हुए है.
अंग्रेजों के शासनकाल में इस जगह का इस्तेमाल डाकू मान सिंह ने छिपने के लिए किया था. गुच्चू पानी गुफा में कई रहस्यमयी खुफिया रास्ते हैं.
यह गुफा रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित है. इस जगह को गुच्चू पानी के नाम से भी जाना जाता है.
देहरादून में रॉबर्स गुफा में जाने के लिए एंट्री टिकट 35 रुपये है.
यह गुफा हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलती है. आप डाकू मानसिंह गुफा में सुबह के समय जाएंगे तो आपको भीड़ कम मिलेगी.
गुफा लगभग 650 मीटर लंबी है जिसमें डरावने और रहस्यमयी रास्ते हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ा देते हैं. डाकू मानसिंह के बाद इस जगह का इस्तेमाल खजाना छिपाने के लिए होने लगा.
यहां पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते है. गुफा में झरने का पानी लगातार बहता है. पानी एकदम साफ है.
यहां खाने-पीने के साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के भी पूरे इंतजाम है. कहा जाता है कि यहां का पानी सभी रोगों को ठीक करता है.
दिल्ली से इस गुफा कि दूरी 260 किमी है, नैनीताल से इसकी दूरी 285 किमी है.
अगली बार आप जब भी देहरादून घूमने आएं डाकू की ये शानदार गुफा देखना ना भूलें.