दिल्ली से नजदीक यहां पर है डाकुओं की गुफा, इस हिल स्टेशन पर मजा लेने उमड़ रहे टूरिस्ट

Rahul Mishra
Jun 25, 2024

इतिहास

जिन लोगों को गुफा या झरने देखने का शौक है वो लोग देहरादून के डाकू मानसिंह गुफा घूमने जा सकते है. यह गुफा अपने आप में कई सालों का इतिहास और संसकृति को समेटे हुए है.

अंग्रेजों का शासनकाल

अंग्रेजों के शासनकाल में इस जगह का इस्तेमाल डाकू मान सिंह ने छिपने के लिए किया था. गुच्चू पानी गुफा में कई रहस्यमयी खुफिया रास्ते हैं.

रॉबर्स केव

यह गुफा रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित है. इस जगह को गुच्चू पानी के नाम से भी जाना जाता है.

एंट्री टिकट

देहरादून में रॉबर्स गुफा में जाने के लिए एंट्री टिकट 35 रुपये है.

कम भीड़

यह गुफा हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलती है. आप डाकू मानसिंह गुफा में सुबह के समय जाएंगे तो आपको भीड़ कम मिलेगी.

रहस्यमयी रास्ते

गुफा लगभग 650 मीटर लंबी है जिसमें डरावने और रहस्यमयी रास्ते हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ा देते हैं. डाकू मानसिंह के बाद इस जगह का इस्तेमाल खजाना छिपाने के लिए होने लगा.

दूर-दूर से घूमने

यहां पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते है. गुफा में झरने का पानी लगातार बहता है. पानी एकदम साफ है.

मनोरंजन

यहां खाने-पीने के साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के भी पूरे इंतजाम है. कहा जाता है कि यहां का पानी सभी रोगों को ठीक करता है.

गुफा की दूरी

दिल्ली से इस गुफा कि दूरी 260 किमी है, नैनीताल से इसकी दूरी 285 किमी है.

शानदार गुफा

अगली बार आप जब भी देहरादून घूमने आएं डाकू की ये शानदार गुफा देखना ना भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story