मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रैपिडएक्स रेल के यात्रियों के लिए टिकट खरीद में कई तरह के विकल्प मिलेंगे. कार्ड के साथ यूपीआई से भी टिकट खरीद सकेंगे.
रैपिडएक्स के सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें (टीवीएम) लगाई गई हैं.
अगर यात्री यूपीआई का विकल्प चुनते हैं तो मशीन पर एक क्यूआर कोड आएगा. इस कोड को यात्री अपने यूपीआई ऐप से स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे.
यूपीआई के अलावा बैंक नोट, क्रेडिट डेबिट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड वॉलेट का विकल्प दिया गया है.
रैपिडएक्स कनेक्ट के जरिए ई-क्यूआर कोड जनरेट होगा, जो ई-टिकट का कार्य करेगा. ऐप पर यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकेंगे.
रेपिडएक्स स्टेशन पर प्रवेश और निकास के दौरान एएफसी गेट पर ई-क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद सीधे ट्रेन में सवार हुआ जा सकेगा.
पूरे रूट पर आरआरटीएस के पांच स्टेशन तैयार हो चुके हैं. आरआरटीएस के मुताबिक, सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द काम खत्म हो सके.