कहां तैनाती

आईएएस तनु जैन वर्तमान में DRDO में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा वो दृष्टि आईएएस कोचिंग में यूपीएससी उम्मीदवारों के मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं.

Zee News Desk
Sep 09, 2023

पहली बार रहीं असफल

तनु जैन ने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन वह केवल यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा ही पास कर सकी थीं.

तीसरे प्रयास में सफल

दो साल बाद 2014 में उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली थी. वहीं, साल 2015 में उनकी पहली पोस्टिंग में उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवा में नियुक्त किया गया था.

मेडिकल की पढ़ाई की

बता दें कि तनु के पति वात्सल्य पंडित भी आईएएस ऑफिसर हैं. तनु जैन ने अपनी बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ से पूरी की है.

डॉक्‍टर बनना चाहती थीं

डिग्री हासिल करने के बाद तनु को लगा कि वो डॉक्टर बनकर उतने लोगों की सेवा नहीं कर सकेंगी, जितना लोगों की सेवा वो एक आईएएस बनकर कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया था.

2 महीने में तैयारी की

तनु ने अपने पहले प्रयास में केवल 2 महीने की तैयारी में ही यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी. साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में 648वीं रैंक हासिल की थी.

दिल्‍ली से ताल्‍लुक

आईएएस तनु जैन ने देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने यहां के श्रीनिवासपुरी में स्थित कैम्ब्रिज स्कूल से पढ़ाई की थी. उन्होंने बारहवीं में 94% मार्क्स हासिल किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story