मीठी बातों में फंसान वालों से दूरी बनानी चाहिए. ये हर बात पर आपका समर्थन कर आपको मन ही मन बर्बाद करने का षडयंत्र रचते हैं.
भेदभाव का ज्ञान देने वालों की संगत से बचना चाहिए. यह आपको गलत रास्ते पर ढकेलने की कोशिश करते हैं.
कपट स्वभाव के लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि इनको आपका नुकसान देखकर खुशी होती है.
जो व्यक्ति गलत फैसले में भी आपका साथ दे रहा है, वह आपके सामने तो आपकी प्रशंसा करेगा लेकिन पीठ पीछे आपका बुरा ही सोचेगा.
जो महिलाएं घर परिवार का ख्याल नहीं रखतीं. साथ ही पति इनके बारे में बिल्कुल नहीं सोचतीं. ऐसी महिलाओं का साथ नुकसानदायक होता है.
नकारात्मक मानसिकता रखने वालों से भी दूरी बनानी चाहिए. बात करने पर वह अपनी परेशानियां गिनाते रहते हैं.
उन लोगों से दूरी बनानी चाहिए, जो सिर्फ पैसे के बारे में सोचते हैं या उनको इसके खर्च करने का डर लगा रहता है.
मूर्खों को ज्ञान देने से कोई लाभ नहीं होता है, इसलिए इनपर समय खर्च करना व्यर्थता के समान है.