लौकी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है, बालों, स्किन और सेहत को इससे बहुत लाभ पहुंचता है.
लौकी के सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं.
लौकी के कई गुण ऐसे भी है जो गंभीर बीमारियों के लिए औषधि के जैसे काम करते है.
लेकिन लौकी के साथ दो चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इससे बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.
लौकी और करेले को साथ में न खाएं.
लौकी और करेले को साथ खाने से पेट में जहर बनाता है.
लौकी की सब्जी खाने के बाद अगर चुकंदर (बीट) खा लें तो यह एक बहुत खराब कॉबिनेशन है.
लौकी और चुकंदर साथ खाने से चेहरे पर बहुत सारे दाने आ सकते हैं. सफेद दाग का भी खतरा होता है.
यह जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.