दिल्ली से मेरठ के सफ़र को आरामदायक बनाने के लिए रैपिड रेल (रैपिड एक्स) का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.
रैपिड रेल के उद्घाटन की तारीख जल्द ही तय कर दी जाएगी. आपको बता दें कि नवरात्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली-मेरठ देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड एक्स रेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
रैपिड रेल के फर्स्ट फेज का शुभारंभ इसी महीने होगा. गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है.
शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी तैयारियां को परखना चाहते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच सकते हैं.
NCRTC ने अभी तक किराये का ऐलान नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक रैपिड एक्स के संचालन के कुछ दिन पहले ही किराये का ऐलान किया जाएगा.