Delhi Mumbai Expressway

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से फरीदाबाद जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. फरीदाबाद, पलवल और सोहना की ओर जाते समय रास्‍ते में जाम का झाम खत्‍म हो गया है.

Amitesh Pandey
Nov 18, 2024

आगरा नहर पर पुल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने आगरा नहर पर बने पुल को खोल दिया जाएगा.

जल्‍द खुलेगा

छह लेन का हाईवे भी बनकर तैयार हो गया है. इसे जल्‍द ही आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा.

आसान होगा सफर

इसके बाद नोएडा-गाजियाबाद से आवागमन और आसान हो जाएगा. करीब दो घंटे का समय बचेगा.

बदरपुर बार्डर

अभी गाजियाबाद नोएडा से फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने के लिए बदरपुर बार्डर से जाना होता है.

घंटों का जाम

बदरपुर बार्डर पर पहुंचते ही जाम मिल जाता है. इसके चलते घंटों समय लग जाता है.

पुल और हाईवे का निर्माण

इसको देखते हुए मीठापुर चौक के पास आगरा नहर पर पुल और हाईवे का निर्माण कराया गया है.

आधा घंटे का समय

छह लेन हाईवे बनने से कालिंदीकुंज की ओर से फरीदाबाद होते हुए सोहना तक आधे घंटे में पहुंचा जा सकता है.

जसौला होकर गुजरेंगे

वाहन चालक मथुरा रोड के बजाए अपोलो अस्‍पताल के बाद बाएं जसौला होकर मीठापुर पहुंच सकते हैं.

6 लेन का नया एक्‍सप्रेसवे

यहां से सीधे छह लेन के हाईवे से बिना रुके सोहना दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे पहुंच जाएंगे.

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्‍ट करने के लिए यह हाईवे बनाया जा रहा है.

24 किलोमीटर लंबा

इसकी लंबाई करीब 24 किलोमीटर लंबा है. इसकी लागत करीब साढ़े पांच करोड़ आएगी.

डीएनडी से शुरू

बता दें कि 6 लेन हाईवे डीएनडी से शुरू होकर दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे सोहना तक बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story