लंबी यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. जरूरत के लिए लोग कई चीजों को साथ लेकर चलते हैं.
इसमें हेयर ड्रायर से लेकर हीटर तक कई चीजों का ट्रेन में इस्तेमाल कर लेते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना बेहद खतरनाक और अपराध है. साथ ही ऐसा करने पर जुर्माना और जेल भी हो सकता है.
ट्रेन में केवल मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा मिलती है. लेकिन अन्य चीजों की क्यों नहीं. आइए जानते हैं.
ट्रेन में 110 वोल्ट डीसी करंट का उपयोग किया जाता है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा मोबाइल-लैपटॉप चार्ज किया जा सकता है.
इसीलिए लैपटॉप भी चार्ज न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि कम वोल्टेज में लैपटॉप खराब भी हो सकता है.
ज्यादा वोल्टेज के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने से शार्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है.
इससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है. इसीलिए इनके इस्तेमाल करने की मनाही होती है.
रात में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने पर भी रेलवे ने प्रतिबंध लगाया है. वजह है लोग इसे लगाकर भूल जाते हैं और यह हीट करने लगता है.
ट्रेन में ऐसी किसी चीज के इस्तमाल पर जिस पर प्रतिबंध है, उस पर 1 हजार रुपये जुर्माना से लेकर 6 महीने या उससे ज्यादा की सजा हो सकती है.