दिल्ली की इन जगहों का इतिहास 500 से हजार साल पुराना, क्या आपने किया दीदार

दिल्ली एक आकर्षण का केंद्र

सालों से केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए दिल्ली एक आकर्षण का केंद्र रही है.

विदेशी

दिल्ली में हर साल लाखों विदेशी आते है ताकि वे खुद को इस शहर के इतिहास से परिचित करा सकें.

दिल्ली का इतिहास

शुरूआत से ही दिल्ली का इतिहास जितना पेचीदा है उतना ही दिलजस्प क्योंकि हजारों वंश इस शहर में आबाद भी हुए और बर्बाद भी.

जमाली कमाली

दिल्ली के कुतुब मीनार के करीब बनी यह मस्जिद भारत में मुगलकाल का एक जीता जागता प्रमाण है.

हौजखास

साउथ दिल्ली में स्थित यह गांव दिल्ली में अलाउद्दीन खिलजी के शासन की याद दिलाता है.

किला राय पिथौरा

दिल्ली के हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाया गया यह किला आज भी महरौली में स्थित है.

लाल किला

दिल्ली के मशहूर लाल किले से कौन परिचित नहीं है, चांदनी चौक के ठीक सामने स्थित लाल किला मुगल शासकों की नायाब रचनाओं में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story