Chhat puja 2023 : छठ पूजा पर खुद को ऐसे करें तैयार,कम समय में पाएं खूबसूरत लुक

Zee News Desk
Nov 16, 2023

छठ मैया

छठ व्रत में सूर्य देवता की पूजा की जाती है, सूर्य के साथ-साथ षष्‍ठी देवी या छठ मैया की भी पूजा की जाती है. पौराणिक मान्‍यता के अनुसार, षष्‍ठी माता संतानों की रक्षा करती हैं और उन्‍हें स्‍वस्‍थ और दीघार्यु बनाती हैं.

फाउंडेशन

छठ पर्व पर आप चाहती हैं कि खूबसूरत दिखें तो फाउंडेशन हमेशा हल्का लगाएं. इससे आपको एक फ्लॉलेस लुक मिलेगा.

स्किन टोन

हमेशा फाउंडेशन स्किन टोन से मैच करता हुआ ही लगाए इससे अच्छा लुक आता है.

आईशैडो

आईशैडो आप गोल्डन लगाएंगे तो ज्यादा अच्छा होगा. इससे चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा जाता है.

ब्लशर

आई मेकअप के बाद अब आप अपने गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगा सकते हैं. ये आपकी खुबसुरती में चार चांद लगा देगा.

डार्क काजल

मेकअप करते वक्त डार्क काजल भी लगा सकती हैं. ये आपके पूरे लुक को कंप्लीट करता है.

प्राइमर

मेकअप करते वक्त अपने चेहरे पर प्राइमर लगाना न भूलें, प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है.

बिंदी

बिंदी हमेशा सिंपल लगाएं, मरून या लाल रंग की बिंदी लगाना शुभ होगा. इससे आपको एक पारंपरिक लुक मिलेगा.

लिपस्टिक

छठ पर्व पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं, अगर आपका रंग गेहुंआ है तो गहरा रंग ही अच्छा लगेगा. छठ व्रत में हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए.

साड़ी

छठ पूजा के दौरान आप हल्की साड़ी पहनने की कोशिश करें, जिसमें आप कम्फर्टेबल फील करें. हेवी साड़ी पहनने से बचें. लाल या पीले रंग कि साड़ी का चुनाव पहनें

VIEW ALL

Read Next Story