देवरिया हत्याकांड के बाद देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा चर्चा में बने हुए हैं.
देवरिया हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया. इसमें छह लोगों को जान चली गई.
देवरिया कांड के बाद गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. एसपी संकल्प शर्मा लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
आईपीएस और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा तेजतर्रार अधिकारी हैं.
आईपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा नोएडा, आजमगढ़, बदायूं और बस्ती जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
बदायूं जिले में तैनाती के दौरान आईपीएस संकल्प शर्मा चर्चा में आए थे.
बदायूं गैंगरेप मर्डर मामले में आईपीएस संकल्प ने बिना देरी किए लापरवाह एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था.
राजस्थान के जयपुर में जन्मे संकल्प शर्मा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद संकल्प शर्मा ने बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की.
इंजीनियर बनने के बाद संकल्प ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने.