देसी घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. घी में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. लेकिन इसके जितने फायदे हैं, उतने ही कुछ लोगों के लिए नुकसान भी हैं.
अगर देसी घी का इस्तमेला बालों में करते हैं तो बाल घने होते हैं. वहीं, स्किन पर लगाने से ग्लो आता है.
लेकिन क्या आपको पता है कई लोग ऐसे हैं जिन्हें भूलकर भी देसी घी नहीं खाना चाहिए.
जिन लोगों को पाचन की समस्या है, उन्हें देसी घी खाने से बचना चाहिए. क्योंकि देसी घी पचने में काफी समय लेता है.
वहीं, अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार की दिक्कत होती है तो ऐसे लोगों को भी देसी घी के सेवन से बचना चाहिए.
गर्भवती महिलाएं, जो अपच से ग्रसित होती हैं, उन्हें भी देसी घी खाने से बचना चाहिए.
जिन लोगों के पेट में दर्द या पेट खराब की समस्या हो उन्हें भी देसी घी से परहेज करना चाहिए.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.