इस मंदिर में होती है देवी की योनि की पूजा, प्रसाद में मिलता है खून लगा कपड़ा

Sandeep Bhardwaj
Oct 16, 2023

कामख्या मंदिर

असम का कामाख्या मंदिर अद्भुत रहस्यों से भरा हुआ है.

सती की योनि

कामाख्या मंदिर कामरूप के क्षेत्र में स्थित है, यहां मां सती की योनि गिरी थी.

शक्तिपीठ

इस मंदिर की उत्पत्ति 8वीं शताब्दी में हुई थी, यह 108 शक्ति पीठों में से एक है.

कोई मूर्ति नहीं

कामाख्या मंदिर में देवी कामाख्या की कोई मूर्ति नहीं है, यहां केवल योनि की पूजा की जाती है.

गरवर्गीहा

मंदिर के चार गर्भगृहों में गरवर्गीहा देवी सती के गर्भ का घर है.

मासिक धर्म की देवी

इस मंदिर में देवी को मासिक धर्म होने कारण उन्हें मासिक धर्म की देवी कहते हैं.

लाल नदी

माँ को मासिक धर्म होने के कारण आषाढ़ के महीने में मंदिर के पास से गुजरने वाली ब्रह्मपुत्र नदी लाल हो जाती है.

वार्षिक प्रजनन उत्सव

तीन दिनों तक माहवारी के दौरान बंद रहने के बाद मंदिर चौथे दिन वार्षिक प्रजनन उत्सव के साथ खुलता है.

प्रसाद

यहां लोग मां के मासिक धर्म के खून से लिपटे हुए कपड़े को पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं.

तंत्र साधना

इस मंदिर में शक्ति प्राप्त करने के लिए साधु गुफाओं में बैठकर कठिन साधना करते हैं.

Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story