मां लक्ष्मी धन धान्य का प्रतीक है. अगर धन की ये देवी किसी व्यक्ति से नाराज हो जाती है, तो पूरी उम्र उसका जीवन गरीबी और तंगहाली में गुजरता है.
जिनका स्वभाव आलसी होता है, उन लोगों के साथ लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती. आलस्य और लक्ष्मी एक ही घर में नहीं रह सकते.
धन की देवी को शांति प्रिय माहौल पसंद है. जहां हमेशा झगड़े का माहौल रहता है वहां कभी बरकत नहीं होती.
जिसके मन में हमेशा दूसरे लोगों का बुरा चाहने का विचार आते हैं, उनके घर में कभी लक्ष्मी नै ठहरती.
जो व्यक्ति छल कपट करके पैसा कमाता है उनके पास एक बार पैसा आ तो जाता है, लेकिन टिकता नहीं है.
जिन घरों में साफ सफाई नहीं होती वहां मां लक्ष्मी नहीं टिकती. माना जाता है कि धन की देवी को साफ और स्वच्छता पसंद है.
जिस घर को बनाते समय वास्तु नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता वहां हमेशा आर्थिक तंगी रहती है.
जिस घर में बात बात पर स्त्री को अपमानित किया जाता हो उस घर में कभी भी धन धान्य नहीं ठहर सकता.
जिस घर में पवित्र दिन और त्यौहार के दिन मीट खाई जाती है और शराब पी जाती है वहां कभी भी देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता.
जिस घर में झूठ बोलै जाता है वहां से देवी लक्ष्मी वापस लौट जाती है और कलेश बढ़ता है.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.