इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं प्रेमानंद महाराज

Padma Shree Shubham
Mar 20, 2024

विचार और प्रवर्चन

प्रेमानंद महाराज संत समाज में बहुत लोकप्रिय हैं. लाखों लोग उनके विचार और प्रवर्चन सुनते हैं. उन्हें गुरु तुल्य मानते हैं.

चेहरे पर तेज

संत प्रेमानंद महाराज शांत भाव से कथा सुनाते हैं और चेहरे पर तेज होता है. लेकिन महाराज जी को एक गंभीर बीमारी है.

किडनी डिजीज

रिपोर्ट्स की माने तो महाराज जी पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (Autosomal Dominant Polycystic) नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं.

किडनियों में गांठ

किडनी की इस बीमारी में होता ये है कि मरीज की किडनियों में गांठ की समस्या हो जाती है.

किडनी के डैमेज होने का खतरा

इस बीमारी में मरीज के किडनी के डैमेज होने का खतरा बना रहता है.

प्रेमानंद जी महाराज डायलिसिस पर

बताया जाता है कि इस बीमारी की वजह से प्रेमानंद जी महाराज डायलिसिस पर रहते हैं.

राधे कृष्ण की भक्ति

महाराज एक संयमित जीवन को जी रहे हैं और राधे कृष्ण की भक्ति में लगे रहते हैं.

भगवान के भजन और सत्संग

महाराज जी सुबह के दो बजे परिक्रमा के लिए निकलते हैं और सुबह साढ़े चार बजे से भगवान के भजन और सत्संग में लग जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story