महाकुंभ मेला जा रहे श्रद्धालु बैग में जरूर रखें ये 6 सामान, बिना बाधा पूरी होगी यात्रा

Shailjakant Mishra
Jan 08, 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025

संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां आखिरी चरण में है. इसका आगाज 13 जनवरी 2025 से हो रहा है.

श्रद्धालु तैयार

महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार ने भी आवागमन के लिए ट्रेन से लेकर बसों तक खास इंतजाम किए हैं.

महाकुंभ मान्यता

मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

महाकुंभ क्या ख्याल रखें

अगर आप भी महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

महाकुंभ में क्या चीजें रखें साथ

महाकुंभ जाने से पहले अपने साथ कुछ चीजें रखकर जरूर चलना चाहिए. यात्रा में यह आपके बेहद काम आएंगी.

पानी की बोतल

अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें. मेले में चलते समय प्यास लगते समय यह काम आएगी. पानी की बोतल होने से आप हाइड्रेट रहेंगे.

कपड़ों का ध्यान

महाकुंभ में भीषण सर्दी के साथ बरसात भी हो सकती है. ऐसे में अपने साथ एक छाता लेकर चलें.

गर्म कपड़े

जनवरी के मौसम में भीषण सर्दी पड़ेगी. ऐसे में ठंड से बचने के लिए अपने साथ मोटी जैकेट, मफलर, दस्ताने, इनर आदि जरूर रखें.

पर्सनल हाईजीन

इसके अलावा पर्सनल हाईजीन से जुड़ी चीजें जैसे पेपर सोप, शैंपू, टॉवेल, सेनेटाइजर आदि को भी साथ कैरी कर सकते हैं.

फर्स्ट एड किट

इसके अलावा अपने पास एक फर्स्ट एड किट भी रखें. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है तो उससे जुड़ी दवाएं भी साथ रखें.

पहचान पत्र

अपने साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट भी रखें. यह भी परेशानी में आपके काम आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story