सर्दियों की सुबह ओस भरी घास वरदान से कम नहीं, डायबिटीज-ब्लड प्रेशर समेत ये पांच बीमारियां दूर भागेंगी

Zee News Desk
Oct 11, 2023

हरी घास पर नंगे पाव पैदल चलने से के फायदों के बारे में आप बचपन से सुनते आ रहे होगे

पर हरी घास पर नंगे पाव पैदल चलना उस समय और फायदेमंद होता है जब उस पर भोर में हल्की सी ओंस पड़ गई हो

आंखों की रोशनी

नंगे पैर घास पर चलने से आंखों की रोशनी तेज होती हैं. इसका कारण ये है कि घास पर नंगे पांव चलने से पैरों के दूसरे और तीसरे टखने पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है.

आंखों की रोशनी

और इन टखनों का सीधा कनेक्शन आंखों से जुड़ा हुआ है. इसलिए आंखों की हेल्थ के लिए यह उपाय बहुत फायदेमंद है

ब्लड प्रेशर

नंगे पैर घास पर चलने हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है जिसके कारण हार्ट डिजीज का जोखिम बहुत कम हो जाता है

डायबिटीज कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह घास पर नंगे पैर चलना काफी फायदेमंद हो सकता है

मजबूत इम्यूनिटी के लिए

अगर आप भी चाहते है कि अपकी इम्यूनिटी पावर सबसे तेज हो तो आप नंगे पैर घास पर चल ना शुरू कर दीजिए.

पांवों के नीचे तलवो की कोमल कोशिकाओं से जुड़ी तंत्रिकाओं से मस्तिष्क तक राहत पहुंचाता है सुबह नंगे पैर घास पर चलना

रोज सुबह घास पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक चलने का फायदा आपको एक से दो हफ्तों में देखने को मिल जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story