मासिक धर्म में महिलाओं को क्‍यों नहीं करनी चाहिए पूजा, जानें इसके पीछे की मान्यताएं

Zee News Desk
Oct 11, 2023

Pooja During Periods

महिलाओं में पीरियड्स आना एक नेचुरल प्रक्रिया है. हालांकि, पीरियड्स को लेकर समाज में कई मिथक है. इन्‍हीं में से एक है पीरियड्स के दौरान पूजा की मनाही.

पूजा क्‍यों नहीं करनी चाहिए

ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ सकता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा से क्‍यों रोका जाता है.

मान्‍यता

मान्‍यता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए.

अधिक ऊर्जा का संचार

माना जाता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में ऊर्जा का संचार अधिक होता है. भगवान इस ऊर्जा को सहन नहीं कर सकते हैं.

वैज्ञानिक कारण

प्राचीन काल में मंत्रोच्चार और अनुष्ठान के बिना पूजा अधूरी मानी जाती थी.

देर तक बैठने में दिक्‍कत

ऐसे में पीरियड्स के दौरान महिलाओं को देर तक बैठने में दिक्‍कत होती थी. इसलिए पांच दिनों तक पूजा से दूर रखा जाता था.

कितने दिन बाद करें पूजा

पीरियड्स के 5वें दिन महिलाएं बाल धुलकर पूजा में शामिल हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story