खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से आजकल कम उम्र में बाल पकने की समस्या आम हो गई है.
सिर में दिखने वाली चांदी को छिपाने के लिए लोग डाई, मेंहदी जैसे तरह-तरह के जतन करते हैं, लेकिन इनकी वजह से भी कई समस्याएं होती हैं.
सफेद बालों को काला करने में एक नैचुरल तरीका काम आ सकता है, इसका नाम है गुड़हल का फूल. आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका.
गुड़हल के फूल नए बालों को उगाने में मदद करते हैं. यह बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं.
गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में भी कर सकते हैं, यह बालों को शाइनी बनाता है और दोमुंहे बालों को रोकता है.
गुड़हल के फूल का अर्क सफेद बालों को लाल रंग देता है. यह नेचुरल डाई का काम करता है.
गुड़हल के एक से दो सूखे फूल, 3 चम्मच दही, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच विटामिन ई कैप्सूल, 1 चम्मच कॉफी पाउडर.
गुड़हल के फूल को धूप में सुखा लें. इसके बाद एक कटोरी में दही, एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल, कॉफी पाउडर को मिलाकर मिक्स कर लें.
बालों की जड़ों में इसे अच्छी तरह से लगाएं. इसके बाद बालों में स्टीम के लिए गर्म पानी में भीगा तौलिया निचोड़क सिर में लपेटे लें.
तौलिया हटाने के बाद आधा घंटे तक इसे लगा रहने दें. इसके बाद पानी से या माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.
यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है. किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. जी न्यूज इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.