अक्षय तृतीया पर पर्स के टोटके (Jyotish Tips)

Padma Shree Shubham
May 07, 2024

चावल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने पर्स में अगर चावल के कुछ दाने रखें तो यह आपके लिए शुभ होगा.

प्रसन्न

सालभर अपने पर्स में अगर चावल के दानें रखें तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं व धन वर्षा करती हैं.

कौड़ियां

यदि मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो पर्स में कौड़ियां रखना शुरू कर दें. इससे धन लाभ होता रहेगा.

मां लक्ष्मी

मां लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है. अगर मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप कमल के बीजों को एक लाल कपड़े में बांध दें.

पोटली

कमल के बीजों की इस छोटी सी पोटली को पर्स में रखें. ऐसा करने से गैरजरूरी खर्चे रुक जाएंगे.

आर्थिक

यदि आर्थिक समस्या से छुटकारा चाहिए तो एक विशेष उपाय करें. पर्स में हमेशा आप एक पीपल का पत्ता जरूर रखा करें.

पीपल

ज्योतिष शास्त्र की माने तो मां लक्ष्मी पीपल के पत्ते में वास करती हैं. इस तरह सदा मां का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.

कागज

लाल रंग के कागज में अगर आप इच्छा लिखें और उसे रेशम के धागे से बांध लें. इसे पर्स में रखें तो ऐसा करने से इच्छापूर्ति जरूर होती है.

Disclaimer

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है

VIEW ALL

Read Next Story