महाभारत कथा में कई रोचक किरदारों का जिक्र किया गया है. कौरव और पांडवों के बारे में आप जानते होंगे.
लेकिन कई ऐसे भी पात्र हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम है. इन्हीं में से एक है लक्ष्मण कुमार. आइए जानते हैं उसके बारे में.
महाभारत के अनुसार, लक्ष्मण कुमार दुर्योधन का बेटा और धृतराष्ट्र का पोता था.
लक्ष्मण कुमार ने महाभारत के 13वें दिन कौरवों की ओर से अभिमन्यु का सामना किया था.
अभिमन्यु ने ही लक्ष्मण कुमार का वध किया था. लेकिन उसके वीरतापूर्वक अभिमन्यु से युद्ध किया था.
अभिमन्यु ने लक्ष्मण के सिर पर गदा फेंककर मारी थी, जिससे लक्ष्मण घायल हो गए थे.
कहा जाता है कि अगर कौरव जीतते तो लक्ष्मण ही दुर्योधन के उत्तराधिकारी के रूप में भविष्य में राजा बन सकते थे.
लक्ष्मण कुमार की एक जुड़वा बहन लक्ष्मणा भी थी, जिसे कृष्ण के पुत्र साम्ब ने अपहरण कर लिया था.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपी-यूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.