हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है.
इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का विशेष महत्व है.
इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने-चांदी, घर का सामान आदि खरीदते हैं.
हालांकि कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें खरीदना अशुभ होता है. आइये जानते हैं धनतेरस के दिन कौन सी चीजें भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.
इस दिन स्टील-एल्युमिनियम से बनीं वस्तुएं गलती से भी न खरीदें. ये दोनों ही शुद्ध धातु नहीं माने जाते. शास्त्रों में पीतल, सोना या चांदी धातु ही खरीदना शुभ माना गया है.
कई बार लोग पैसों के अभाव या औपचारिकता के लिए धनतेरस पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद लेते हैं, जो अशुभ होता है. इससे घर में दरिद्रता आती है.
चीनी मिट्टी से बने बर्तन या अन्य सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. चीनी मिट्टी से बनी चीजों को घर लाना बड़ा सकंट खड़ा कर सकता है.
धनतेरस पर लोहा खरीदने से बचें. माना जाता है कि इस दिन लोहा घर लाने से सुख-शांति भंग हो जाती है. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है.
धनतेरस पर सिर्फ सींक या फूल वाली झाड़ू खरीदना शुभ होता है. इस दिन गलती से भी प्लास्टिक की झाड़ू घर न लाएं. ऐसा करने से बरकत रुक जाती है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.