हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है.
इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर दान-दक्षिणा दिया जाता है.
हालांकि, इस दिन कुछ खास चीजों को दान नहीं देना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी चीजे हैं...
धनतेरस पर झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर से चली जाती है औक बरकत रुक जाती है.
धनतेरस पर लहसुन-प्याज का दान भी नहीं कर सकते हैं. इससे कुंडली पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव बढ़ जाता है.
धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ होता है, लेकिन दान करना अशुभ होता है. इस दिन नमक दान करने से राहु का प्रकोप बढ़ जाता है और लक्ष्मी भी चली जाती है.
धनतेरस वाले दिन सूर्यास्त के बाद शक्कर दान नहीं करते हैं. इससे शुक्र कमजोर हो जाता है. दरअसल, शक्कर गन्ने से बनती है और देवी को प्रिय है. इसलिए गन्ना और गुड़ दोनों का दान न करें.
धनतेरस वाले दिन किसी को रुपया-पैसा उधार न दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी शुरू हो जाएगी.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.