इस बार दिवाली पर हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बताएगे के जिनसे आपकी आर्थिक समस्या खत्म हो जाएगी.
ये उपाय करते ही आपके जीवन से दरिद्रता हमेशा के लिए कम हो जाएंगी और आपका जीवन सुखमय हो जाएंगा
विष्णु तथा लक्ष्मी को हाथी हमेशा से प्रिय रहा है इसीलिए घर में सामर्थ अनुसार ठोस चांदी या सोने का हाथी रखना चाहिए
सफेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखना लाभकारी है.
चांदी का एक छोटा-सा घड़ा, जिसमें 10-12 तांबे, चांदी, पीतल या कांसे के सिक्के रखें ऐसा करने से आप कर्ज से मुक्ति पा सकते है.
एक कांस्य या ताम्र कलश में जल भरकर उसमें कुछ आम के पत्ते डालकर उसके मुख पर नारियल रखे ये उपाय भी फायदेमंद है.
माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा घर पर बनी रहे, इसके लिए हमें उनके समक्ष सात मुख वाला दीपक जलाना चाहिए. इस दीपक में धी का इस्तमाल करें
पुरानी परंपरानुसार दीपावली के दिन द्वार, देहरी, चौक और माता लक्ष्मी के पूजा स्थल के पास रंगोली अवश्य बनाएं
"ऊं पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा" दिवाली के दिन इस मंत्र का जाप जरूर करें