13 का 'अशुभ' अंक धनतेरस पर बेहद शुभ, लक्ष्मी पूजा में छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा

Nov 07, 2023

समुद्र मंथन

समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसी दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है.

धनतेरस का पर्व धन और स्वास्थ

धन अर्थात समृद्धि और तेरस मतलब तेरह दिन, धनतेरस का पर्व धन और स्वास्थ से जुड़ा है.

13 गुना वृद्धि

इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा करने पर और खरीदारी करने पर उस वस्तु में 13 गुना वृद्धि होती है.

13 संख्या के उपाय

आइए आज आपको धनतेरस पर 13 संख्या के उपाय के बारे में बताते हैं.

13 कौड़ियां

धन लाभ के लिए धनतेरस का प्रदोष काम में 13 कौड़ियां हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी और कुबेर देवता को पूजा में चढ़ाए और फिर घर के अलग-अलग कोने में गाड़ दें. इससे घर में बरकत होती है.

13 दीप

धनतेरस के दिन 13 दीप जलाएं और इसे घर और बाहर आंगन में रख दें. ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.

हल्दी से रंगने पर

धनतेरस के दिन आमतौर पर लोग सोना चांदी खरीदते हैं. ऐसे में इस दिन नया चांदी का सिक्का और जो पुराने कुछ समान्य सिक्के है उन्हें हल्दी से रंगें ऐसा करने से धन लाभ होता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story