धनतेरस पर इस शुभ समय खरीदें झाड़ू, पूरे साल नोटों से भरी रहेगी तिजोरी

Preeti Chauhan
Nov 09, 2023

धनतेरस का त्योहार

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है, ताकि साल भर आर्थिक संकट न हो और आर्थिक स्थिति मजबूत हो.

होती है खरीदारी

धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, आभूषण, घर, वाहन आदि खरीदते हैं. इसके साथ ही इस दिन झाडू खरीदना भी शुभ माना जाता है.

झाड़ू से जुड़े कुछ नियम

वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया गया है, इनका पालन करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर आप भी इस बार झाड़ू खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन नियमों का खास ख्याल रखें.

मां लक्ष्मी का रूप

मत्स्य पुराण में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. धनतेरस की दिन झाड़ू घर लाने से घर में मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है. धनतेरस पर झाड़ू लेने से सालभर सुख- समृद्धि, धन-की प्राप्ति होती है.

सफेद धागा

धनतेरस पर झाड़ू खरीदकर लाने के बाद सबसे पहले मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. उसके बाद झाड़ू पर सफेद धागा बांध दें. ऐसा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है.

सही समय

शास्त्रों में कहा गया है कि धनतेरस के दिन झाड़ू दोपहर के बाद और सूर्यास्त से पहले खरीद लें. रात के समय भूलकर भी झाड़ू न खरीदें. इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल से पहले ही झाड़ू खरीद लें.

कितनी खरीदें झाड़ू

ध्यान रखें कि कभी भी विषम संख्या में झाड़ू नहीं लानी चाहिए. झाड़ू हमेशा जोड़े में ही खरीदें, जैसे 2, 4, 6 आदि.

कभी खड़ा न रखें झाडू

झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखें. इसे हमेशा घर में लिटाकर ही रखें. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

फूल और सींक की झाड़ू

इस दिन आपको फूल झाड़ू और सींक की झाड़ू दोनों खरीदकर लानी चाहिए. ध्‍यान रखें कि कभी भी इन दोनों झाड़ुओं को एक साथ न रखें.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story