बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज 27 साल के हो गए हैं.
इस खास मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है.
उनके छोटे भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है और उनकी एक बहन है. जिसका नाम रीता गर्ग है.
उनके पिता गांव में पूजा पाठ का काम करते थे. वहीं मां एक घरेलू महिला हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई गंज गांव से की है. इसके बाद उन्होंने बीए की डिग्री ली.
धीरेंद्र शास्त्री के दादा पंडित भगवान दास गर्ग निर्मोही अखाड़े के सदस्य थे. उन्होंने ही बागेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था.
दादा के सानिध्य में ही धीरेंद्र शास्त्री का लगाव रामायण और भगवत गीता से हुआ.
आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 12 साल की उम्र से ही कथा करना शुरू कर दिया था.