उत्तराखंड की नचिकेता झील पिकनिक मनाने के लिए लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट होता है.
नचिकेता झील उत्तरकाशी जिले में समुद्र तल से 2453 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
उत्तराखंड ही नहीं दूसरे प्रदेशों से भी लोग यहां बच्चों के साथ समय बिताने आते हैं.
यह ताल सात फिट गहरा 200 मीटर लंबा और लगभग 30 मीटर चौड़ा है.
शहर की भाग दौड़ से दूर यहां का शांत वातावरण लोगों की दिल जीत लेता है.
झील के चारों ओर का खूबसूरत और मनमोहक नजारा देखते ही बनता है.
इस झील के पानी का एकमात्र स्रोत प्राकृतिक नालियां हैं. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.
नचिकेता झील घने देवदार और बांज के जंगलों के बीचोबीच स्थित है.
यह झील गंगोत्री से लगभी 131 किमी और उत्तरकाशी से 29 किमी की दूरी पर स्थित है.
मान्यता के मुताबिक इस झील का निर्माण उद्दालक ने अपने बेटे के नाम पर कराया था.