जया किशोरी मूलतः राजस्थान की कथावाचक हैं. इन्होनें बहुत ही कम उम्र में लोगों को भगवत गीता, नानी बाई का मायरा और नरसी की भात जैसी कथाओं को अपनी मधुर तथा मीठी आवाज के माध्यम से सुनाया है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यूट्यूब पर बागेश्वर धाम के नाम से चैनल है. जिसमें धीरेंद्र कृष्ण महाराज के चमत्कारों के बारे में और कथाओं के वीडियो डाले जाते हैं.
सिहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त इनके प्रवचन पंडाल पहुंचते हैं. इनके ज्यादातर प्रवचन कथा शिव पुराण से संबन्धित होते हैं और पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने अपना कथा वाचन भी शिव पुराण से ही शुरू किया था.
देवकीनंदन ठाकुर जब महज़ 6 साल के थे तब घर छोड़कर इन्होनें वृन्दावन में शरण ले ली थी. यह आज हमारे देश के एक विख्यात हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं.