पिस्‍टल और रिवॉल्‍वर में क्‍या होता है अंतर?, आप भी खा जाते हैं चकमा तो दूर कर लें भ्रम

Zee News Desk
Oct 21, 2023

Pistol And Revolver

पिस्‍टल और रिवॉल्‍वर के बारे में सुना तो जरूर होगा, लेकिन अक्‍सर दोनों में अंतर नहीं समझ पाते. तो आइये जानते हैं दोनों में अंतर क्‍या होता है?

हैंडगन

जानकारी के मुताबिक, रिवॉल्वर एक तरह की बंदूक होती है. इसमें हैंडगन में घूमने वाले सिलेंडर में गोलियां लगाई जाती हैं.

6 गोलियां भर सकते हैं

रिवॉल्वर में कुल 6 गोलियां डाली जा सकती हैं. इससे फायर करने पर पीछे की तरफ से एक हैमर नुमा चीज से गोली आगे निकलती है. इसमें सिलेंडर घूमता है और दूसरी गोली सामने आ जाती है.

दोबारा गोलियां भर सकते हैं

गोलियां खत्म होने के बाद रिवॉल्वर में से सिलेंडर को बाहर निकालते हैं और उसमें दोबारा गोलियां भर सकते हैं.

20 गोलियां भर सकते हैं

वहीं, पिस्तौल या पिस्टर में 20 गोलियां भरी जा सकती हैं, जिनकी रेंज भी 50 से 100 मीटर तक होती है.

गोली लोड करने में समय नहीं

पिस्‍टल ऑटो या सेमी ऑटोमेटिक हो सकती हैं. इमसें मैगजीन लगी होती है और स्प्रिंग के जरिये गोली फायर प्वाइंट पर सेट हो जाती है. इसमें गोली लोड करने में बिल्कुल वक्त नहीं लगता है.

कैसे पड़ा नाम

1836 में सैमुअल कॉल्ट नाम के शख्‍स ने हैंडगन बनाई. इसमें घूमने वाला सिलेंडर का इस्‍तेमाल किए जाने लगा, इसके बाद इसका नाम रिवॉल्‍वर पड़ गया.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story