बैठे-बैठे उंगलियां चटकाना, जान लें इस आदत के होने वाले नुकसान

Rahul Mishra
Sep 26, 2023

चटका रहे हैं उंगलियां

अक्सर लोग खाली बैठे-बैठे अपनी उंगलियां चटकाने लगते हैं. हो सकता है उन्हें इस काम को करने में मजा आता हो.

जान लें बात

मजें-मजें के चक्कर में अगर आप भी उंगलियां चटका रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं. हड्डियों के जोड़ के बीच में एक लिक्विड भरा होता है, जो ग्रीसिंग का काम करता है.

अच्छी आदत या बुरी?

शोध के मुताबिक यह न तो अच्छी आदात है और न ही बुरी, लेकिन कई हेल्थ स्टडी में ऐसा दावा किया गया है कि उंगलियां चटकाने से जोड़ों में दर्द या अन्य समस्या हो सकती है.

आती है आवाज

अक्सर आपने देखा होगा कि उंगलियां चटकाने पर आवाज आती है. दरअसल हड्डियों के जोड़ के बीच में एक लिक्विड भरा होता है. यह हड्डियों में ग्रीसिंग करता है.

लिगामेंट

यह फ्लूइड हड्डियों के बेहतर मूवमेंट के लिए जरूरी होता है. बार बार उंगलियां चटकाने से यह लिगामेंट कम होने लगता है और हड्डियां आपस में रगड़ खाने लगती हैं, जिससे आवाज आती है.

उंगलियों में खिंचाव

हेल्थ स्टडीज के अनुसार बार-बार उंगली चटकाने से उंगलियों में खिंचाव होता है और ये लिगामेंट्स के सीक्रिशन को प्रभावित करता है. बार-बार ऐसा करने से आप आर्थराइटिस का शिकार बन सकते हैं.

मुलायम बनते है जोड़

डॉक्टर की जानकारी के अनुसार जोड़ों के दर्द से उंगलियों का चटकाने से कोई संबंध नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story