बहराइच में 54.44%, इसके अलावा श्रावस्ती में 49.62% और बलरामपुर में 41.55% गरीबी है.
बदायूं में 40.37% गरीबी है,तो सीतापुर में 40.15% है. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 37.67% गरीबी दर्ज की गई है.
संबल में 35.06% गरीबी रिकॉर्ड की गई है,तो वहीं खीरी में 34.73% है और हरदोई में 34.14% गरीबी आंकी गई है.
बांदा में लगभग 33.80% गरीबी है,तो वहीं शाहजहांपुर 32.57% है. इसके अलावा बाराबंकी में 31.68% है.
देवरिया में 16.09% गरीबी रेखा है,तो एटा में 15.99% है. वहीं गोरखपुर में लगभग 15.83% है
वाराणसी में करीब 15.26% गरीबी रेखा है, तो वहीं झांसी में 15.14% है. इसके अलावा बागपत में 13.64% गरीबी है.
मेरठ में करीब 13.24% गरीबी है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 12.91% है. वहीं हापुड़ में करीब 12.60% लोग गरीबी रेखा में आते हैं.
कानपुर में लगभग 9.11% लोग गरीबी रेखा में आते हैं,तो वहीं मऊ में 13.36% लोग है.
प्रतापगढ़ में करीब 21.29% लोग गरीबी रेखा में आते हैं, तो वहीं प्रयागराज में 36.94% लोग है.
यूपी की राजधानी में करीब 8.48% लोग गरीबी रेखा में आते हैं, तो वहीं सबसे कम श्रेणी में आने वहा जिला गाजियाबाद है, जहां 6.59% लोग गरीबी रेखा में आते हैं.