बता दें कि मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाती सिंह की शादी 18 मई 2001 को हुई थी. दयाशंकर सिंह और स्वाती सिंह के बीच के तल्ख रिश्ते किसी से छुपे नहीं थे. सियासत से लेकर आम लोगों तक सभी को पता था कि दोनों में रिश्ता सिर्फ नाम मात्र का है.
मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाती के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों स्वाती सिंह के साथ ही रहते हैं. दयाशंकर सिंह समय-समय पर अपने बच्चों से मिलने के लिए जाते रहते हैं. बीच में दोनों के बीच फिर नजदीकी हो गई थी.
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में दयाशंकर को टिकट नहीं मिला, लेकिन इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी का विवाद इतना गर्म हुआ के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दयाशंकर की पत्नी पर विवादित बयान दे डाला. मामले ने तूल पकड़ा दयाशंकर अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आए.
पिछले करीब 10 वर्षों से मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाती सिंह में रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. यही वजह रही कि पिछले साल 30 सितंबर 2022 को स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल किया था. बता दें कि 11 साल पहले 2012 में भी कोर्ट में तलाक की अर्जी स्वाती सिंह ने दाखिल की थी.