दिवाली के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों की सफाई शुरू कर दी है.
दिवाली की सफाई में सबसे ज्यादा टेंशन मंदिर में रखी पीतल की मूर्तियों और बर्तनों को साफ करने की होती है.
आज हम आपको पीतल को साफ करने के लिए क्लीनिंग हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कम समय में मूर्तियों और बर्तनों को चमका सकते हैं.
नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर सूती कपड़े से मूर्तियों और बर्तनों पर लगाएं. कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद मूर्ति को गर्म पानी से धो लें.
पीतल की चीजों पर विनेगर लगाकर नमक डालें और रगड़-रगड़कर साफ करें. बाद में इसे गर्म पानी से धो लें.
नींबू के रस में एक चम्मच नमक मिलाकर पीतल के बर्तनों और मूर्तियों पर स्क्रब करें. इसके बाद गर्म पानी से धो लें.
पकी हुई इमली को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब पल्प से पीतल की मूर्तियों और बर्तनों को साफ करें. गुनगुने पानी से धुलने के बाद साफ सूती कपड़े से पोछ लें.
आप चाहें तो पीतल को साफ करने के लिए ब्रास पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.