बनारस का शेर' है ये आईएएस, सिंघम स्टाइल के काम को पीएम मोदी से मिली प्रशंसा

Zee News Desk
Nov 07, 2023

सिंघम

IAS एस राजलिंगम के तेज तर्रार स्भाव को देखकर जिले के लोग उन्हें ‘सिंघम’ कहकर बुलाते हैं.

पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ

IAS एस राजलिंगम के काम को लेकर पीएम मोदी खुद कई मौकों पर उनकी पीठ थपथपा चुके हैं.

IAS से पहले IPS

IAS अधिकारी बनने से पहले, एस राजलिंगम ने उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारी के रूप में काम किया.

कई परियोजनाओं

कोरोना संकट काल में डीएम के तौर पर किए गए कार्य और काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण समेत कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में IAS का बड़ा योगदान रहा है.

पहली तैनाती

IAS एस राजलिंगम की पहली तैनाती बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश में कई प्रमुख पदों पर उन्होनें जिम्‍मेदारी संभाली.

कहां-कहां रही तैनाती

IAS एस राजलिंगम पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

वर्तमान में

एस राजलिंगम पिछले 16 साल से आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह वाराणसी के कलेक्टर के रूप में तैनात है.

बैच

एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं.

ग्रेजुएशन

IAS एस राजलिंगम ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

VIEW ALL

Read Next Story