यूपी के इस गांव में 250 सालों से नहीं मनी दिवाली, वजह हैरान करने वाली

Nov 02, 2023

दिवाली दीपों का त्योहार

दिवाली दीपों का त्योहार है. इस दिन ही भगवान राम लंका विजय के बाद अपने देश अयोध्या को वापस आए थे.

भारत में कोई हिंदू परिवार दिवाली नही मनाते

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में रहकर भी कोई हिंदू परिवार दिवाली नहीं मनाता होगा.

दिवाली नहीं मनाई जाती

पूरे देश इस दिन दीपक लगाए जाते हैं. लेकिन भारत का एक ऐसा भी गांव है, जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है.

यादवपुरवा गांव

जी हां उत्तर प्रदेश के गोडा जिले के यादवपुरवा गांव में विगत 250 सालों से दिवाली के दिन दीया नहीं जलाया जाता है.

अनहोनी हो जाती है

गांव वालों की ऐसी मान्यता है कि हमारे गांव में दिवाली मनाने से अनहोनी हो जाती है.

कोई उल्लास या फिर किसी तरह का पकवान नहीं बनता

इस गांव के लोग इस दिन को एकदम आम दिन के तरह ही मनाते हैं. इस दिन किसी के भी घर किसी भी प्रकार का कोई उल्लास या फिर किसी तरह का पकवान नहीं बनता है.

परंपरा को सहर्ष स्वीकारा

अपने बुजुर्गों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए यहां की भावी पीढ़ी भी इस परंपरा को सहर्ष स्वीकार कर ली है.

हालाकिं गांव की एक बुजुर्ग महिला का मानना है कि अघर दिवाली के दिन कोई नवजात शिशु या फिर कोई गाय का बछड़ा पैदा हो जाए, तो वह लोग फिर से दिवाली मनाना शुरू कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story