छाछ दही में

छाछ और दही दूध के समान, नींबू का रस छाछ और दही को फटने का कारण बन सकता है.

Zee Media Bureau
Sep 24, 2023

मीठे फल

नींबू में तीखा स्वाद और बनावट होती है, जो खरबूजे और बहुत पके स्ट्रॉबेरी जैसे फलों की मिठास पर हावी हो सकती है.

गर्म तासीर के खाने में नींबू का सेवन

नींबू का रस अम्लीय होता है और जब इसे गर्म तासीर की सब्जियों या फलों के साथ मिलाया जाता है तो इससे सब्जियों का रंग गहरा हो जाता है.

सॉस

नींबू की अम्लीय प्रकृति अक्सर रेड वाइन और रेड वाइन आधारित सॉस और मिश्रण का स्वाद बिगाड़ देती है.

नींबू मसाले को तीखा बनाता है

मसालेदार व्यंजनों में नींबू मिलाने से बचें क्योंकि इससे वह और भी अधिक तीखा बन जाएगा,

मसालेदार खाने में न डालें

नींबू प्रकृति में अम्लीय होता है, जो मसालेदार भोजन की गर्मी को बढ़ा सकता है.

अम्लीय स्वभाव

नींबू के पोषक तत्व व अम्लीय स्वभाव को देखते हुए इसे हर खाने-पीने की चीज के साथ नहीं मिलाना चाहिए.

नींबू में होते हैं कई पोषक तत्व

नींबू में विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

विटामिन सी स्रोत है नींबू

अपने खट्टे स्वाद से लोगों की जुबान का स्वाद बढ़ा देने वाला नींबू लगभग हर घर में पाया ही जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story