इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ा.
शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए, जो उनके वनडे करियर का 6 शतक है.
दिलचस्प बात ये है कि गिल का ये 6वां वनडे शतक सिर्फ 35 पारियों में आया है. इसके साथ ही वह सबसे तेज 6 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन 25 साल से कम की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 5 या उससे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले गिल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1996), ग्रीम स्मिथ (2005), उपुल थरंगा (2006) और विराट कोहली (2012) जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था.
वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 6 वनडे शतक बनाने के मामले में गिल पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में गिल पहले नंबर पर आ गए हैं.
35 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी गिल ने अपने नाम कर लिया है. उनके इस पारी को मिलाकर 1917 रन हो गए हैं और उन्होंने हाशिल अमला को पछाड़ा, जिन्होंने 35 पारियों में 1844 रन बनाए थे.