फ्रिज़ में भूलकर भी ना रखें ये 6 चीज़े पड़ जाएंगे बीमार ! जानें क्या है नुकसान

Zee News Desk
Sep 11, 2023

गर्मी के मौसम में सब्ज़ी या फल ख़राब होने का खतरा होता है , लेकिन हमें ये जानना जरुरी है की कौन सी चीज़े फ्रिज़ में रखी जा सकती है

अगर आप हर किसी चीज़ के लिए फ्रिज़ का इस्तेमाल करते है तो यहां जानिए फ्रिज़ में क्या न रखे.

आलू

फ्रिज़ में भूलकर भी आलू न रखे , क्योकि फ्रीज़ आलू के स्टार्च को हटा देता है , जिससे आलू मीठा होने लगता है , साथ ही आलू में एक्रायलामाइट हानिकारक कैमिकल आ जाता है

लहसुन और प्याज़

लहसुन हो या प्याज़ फ्रिज़ में न रखे , ये दोनों ही चीज़े ठन्डे तापमान की वजह से अंकुरित हो जाती है

शहद

शहद एक प्रि़ज़र्व्ड फूड होता है , इसे आप बहार ही रखे जिससे ये ज्यादा समय तक चल पायेगा , फ्रिज़ में रखने से शहद क्रिस्टलाइज़ होकर ख़राब हो सकता है

ब्रेड

फ्रिज़ में हमेशा ब्रेड रखने से बचें , इसे आप खुले वातावरण में ही रखे क्योकि ये जल्दी ख़राब हो जाती है

केला और टमाटर

फ्रिज़ में केला रखने से वो ज्यादा पक जाता है , साथ ही टमाटर को आप खुले वातावरण में ही रखे

कॉफी या जैम जेली

जैम जेली में विनेगा और प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल होता है , इसलिए इन्हे आप खुले में रखे

VIEW ALL

Read Next Story