भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, जिसमें भारतीय मूल का एक खिलाड़ी भी शामिल है.
रचिन रविंद्र 22 साल के हैं, जो भारतीय मूल के हैं. रचिन के पिता का नाम रवि कृष्णामूर्ति और माता का नाम दीपा कृष्णामूर्ति है.
रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में हुआ था. रचिन के पिता राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से काफी प्रभावित थे. इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा.
रचिन रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर जैसा बड़ा खिलाड़ी बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहते थे. इसके लिए रचिन ने आंध्रप्रदेश के खातिब सईद शहाबुद्दीन से कोचिंग ली है.
रचिन बांए हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज है. इनकी नेट वर्थ ₹10 करोड़ है. अभी तब रचिन की शादी नहीं हुई है.
रचिन रवींद्र 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे. आईसीसी ने 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद रवींद्र को टीम के उभरते सितारे के रूप में नामित किया.
रचिन रवींद्र के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड टीम के लिए 3 टेस्ट, 5 वनडे और 17 टी20I मैच खेले हैं.
रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है. वो दिखने में काफी ग्लैमरस हैं. प्रेमिला ऑकलैंड के पास छोटे से शहर पुकेकोहे ईस्ट में रहती हैं.
रचिन रवींद्र भारत के शहर बेंगलूरु से ताल्लुक रखते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार (Premila Morar) अक्सर दोनों की फोटो शेयर करती हैं