हर परिस्थिति में अनुकूल

परिस्थिति कैसी भी हो बुद्धिमान आदमी उसमे अपने आप को ढाल लेता है. इसीलिए वह भीड़ से थोड़ा अलग नजर आता है.

Sep 11, 2023

उन्हें सीखना पसंद होता है

कहते है न जो झुकना जनता है उसके सामने एक दिन सभी झुकते है. बुद्धिमान लोगों के अंदर सीखने का कीड़ा होता है, वह नित्य कुछ नया सीखना चाहते है.

सीमाओं का ज्ञान होता है

अत्यधिक बुद्धिमान व्यक्ति को अपने सीमाओं का ज्ञान होता है. उन्हें किंन परिस्थितियों में क्या करना है क्या नही उन्हें यह पता रहता है.

सेल्फ कंट्रोल

बुद्धिमान व्यक्ति के अंदर सेल्फ कंट्रोल होता है.उनका अपने ऊपर और अपने विचारो के ऊपर पूरा आत्म नियंत्रण होता है.

वो काम को टालते नहीं है

एक अनुशासित व्यक्ति कभी भी अपने काम को कल पर नहीं छोड़ता है. वह अपने कार्य को एक निश्चित समय पर ही पूरा कर लेता है.

भाग्य नहीं कर्म पर विश्वास करते है

द्धिमान व्यक्ति अपने भाग्य पर नहीं बल्कि अपने कर्म पर विश्वास करते है वह मेहनत करने में भरोसा रखते है ना की भाग्य पर.

VIEW ALL

Read Next Story