आँगन में तुलसी का पौधा लगाया हैं,तो उस जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें. इससे आपके घर में सुख शांति रहेगी और आर्थिक समस्या भी दूर होगी.
तुलसी के पौधे के पास भूल कर भी जूते चप्पल ना रखें.ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है. साथ ही, मां लक्षमी आप से नाराज होती हैं.
शास्त्रों के अनुसार शाम को तुलसी को जल अर्पित करना अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए तुलसी में सुबह स्नान के बाद ही पानी डालें.
तुलसी के पौधे के पास गीला कपड़ा भूल कर भी न रखें. ऐसा करने से आपके घर में आपके घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती हैं और तुलसी माँ आपसे नाराज हो जाती हैं
तुलसी के पौधे में गणेश जी की मूर्ति रखना काफी अशुभ माना जाता है इसीलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें. इससे घर में कंगाली फैलती है और घर में कलेश होता है
महिलाओं को स्नान करने के बाद खुले बालों में तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करना चाहिए. महिलाओं को हमेशा बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि कांटेदार पौधे में नकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है.
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास झाड़ू या कूड़ेदान को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए ध्यान रहें झाड़ू हमेशा छुपा कर रखनी चाहिए.
शास्त्रों में बताया गया है कि, तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. पौराणिक कथा के अनुसार, तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है.