नीली आंखों वाले आपके रिश्तेदार तो नहीं
आंखों में आईरिस (iris) के सामने की परत में मेलेनिन (melanin) की क्या मात्रा है, इसी से आंखों का रंग तय होता है.
एक रिसर्च के दौरान दूसरे वातावरण या परिवेश में भी नीली आंखों में समानता देखी गई.
जांच में दुनियाभर के नीली आंखों वाले लोगों की आंखों का जब परीक्षण हुआ तो आनिवार्य जीन HERC2 पाया गया.
HERC2 जब OCA2 जीन को रोक देता है तो आंखें नीली हो जाती हैं.
आखों में भुरा रंग कितना है यह OCA2 जीन से ही तय हो पाता है. मात्रा कम होने पर आंखें हल्के और पीले रंग की हो सकती हैं.
किसी की आंखें नीली हों तो वो अपने वंशज का पता बहुत सरलता से लगा पाएगा
नीली आंखों वाले इंसानों के पूर्वजों के एक ही होने की बहुत संभावना होती है.
नीली आंखों वाले करीब 6,000 से 10,000 लाख लोग धरती पर रह रहे हैं.
भारत हो या इंग्लैंड, फ्रांस हो या फिर अमेरिका नीली आंखों वाले लोग अलग-अलग देशों में फैले हुए हैं.
एक आंकड़ा कहता है कि धरती पर जितने भी लोग हैं उनका करीब 8 से 10 फीसदी लोग नीली आखों वाले हैं.