सेब के बीज होते हैं बेहद जहरीले
सेब के करीब 200 बीज का अगर पाउडर इंसानी शरीर में चला जाए तो यह जानलेवा हो सकता है.
एक ग्राम सेब के बीज में साइनाइड की मात्रा 0.06-0.24 मिली ग्राम हो सकता है.
सेब के बीज में एमिग्डलिन नामक तत्व पाया जाता है.
सेब के बीज का तत्व पेट के एंजाइम से मिलकर साइनाइड बनाता है, जो जहर के जैसा है.
सेब के बीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से कई सारी बड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
सेब के बीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
सेब के बीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट दर्द हो हो सकता है.
सेब के बीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है.
सेब के बीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से चक्कर आ सकता है.
सेब का एक या दो बीज अगर निगल लें तो य जानलेवा नहीं होता.