इतिहास जान तो होंगे हैरान

आज हम आपको एक ऐसे दरवाजे के बारे में बताने जा रहे हैं जो विश्व में सबसे बड़ा है. कमाल की बात ये है ये भारत में है. उससे भी ज्यादा बढ़िया बात है कि ये यूपी में है.

पहले जानते हैं बुलंद का अर्थ

बुलंद शब्द का अर्थ है महान या ऊंचा. यह स्मारक हिन्दू और फ़ारसी स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है. क्या आप उसका नाम जानते हैं.

सबसे बड़ा दरवाज़ा

बुलंद दरवाजा आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी में है. यह दरवाज़ा, जामा मस्जिद का मुख्य प्रवेश द्वार है.

बुलंद दरवाजा

इसका नाम है बुलंद दरवाजा, जैसा नाम है वैसा ही है. इसके जीत का प्रतीक माना जाता है.

डोर ऑफ विक्टरी

बुलंद दरवाजे को डोर ऑफ विक्टरी भी कहा जाता है.

अकबर ने कराया निर्माण

बुलंद दरवाजे का निर्माण सम्राट अकबर ने गुजरात पर जीत के बाद 1602 ई. में कराया था.

बुलंद दरवाज़े से जुड़ी कुछ खास बातें

बुलंद दरवाज़ा, 53.63 मीटर ऊंचा और 35 मीटर चौड़ा है.

12 साल में बना

बुलंद दरवाज़ा, मुग़ल वास्तुकला का एक उदाहरण है. इसे बनाने में 12 साल लगे थे.

स्तंभों पर कुरआन की आयतें

इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है और सफ़ेद संगमरमर से सजा है. दरवाज़े के आगे और स्तंभों पर कुरआन की आयतें लिखी गई हैं.

फ़ारसी में शिलालेख

दरवाज़े के पूर्वी तोरण पर फ़ारसी में शिलालेख आज भी मौजूद हैं.

10 देखने आते हैं पर्यटक

बुलंद दरवाजे को देखने के लिए रोज देशी-विदेशी से हजारों पर्यटक घूमने आते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story