आज हम आपको एक ऐसे दरवाजे के बारे में बताने जा रहे हैं जो विश्व में सबसे बड़ा है. कमाल की बात ये है ये भारत में है. उससे भी ज्यादा बढ़िया बात है कि ये यूपी में है.
बुलंद शब्द का अर्थ है महान या ऊंचा. यह स्मारक हिन्दू और फ़ारसी स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है. क्या आप उसका नाम जानते हैं.
बुलंद दरवाजा आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी में है. यह दरवाज़ा, जामा मस्जिद का मुख्य प्रवेश द्वार है.
इसका नाम है बुलंद दरवाजा, जैसा नाम है वैसा ही है. इसके जीत का प्रतीक माना जाता है.
बुलंद दरवाजे को डोर ऑफ विक्टरी भी कहा जाता है.
बुलंद दरवाजे का निर्माण सम्राट अकबर ने गुजरात पर जीत के बाद 1602 ई. में कराया था.
बुलंद दरवाज़ा, 53.63 मीटर ऊंचा और 35 मीटर चौड़ा है.
बुलंद दरवाज़ा, मुग़ल वास्तुकला का एक उदाहरण है. इसे बनाने में 12 साल लगे थे.
इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है और सफ़ेद संगमरमर से सजा है. दरवाज़े के आगे और स्तंभों पर कुरआन की आयतें लिखी गई हैं.
दरवाज़े के पूर्वी तोरण पर फ़ारसी में शिलालेख आज भी मौजूद हैं.
बुलंद दरवाजे को देखने के लिए रोज देशी-विदेशी से हजारों पर्यटक घूमने आते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.