हिंदुस्तान पर मुगलों ने कई सालों तक राज किया. मुगलों द्वारा महल की महिलाओं के लिए खास जगह बनाई जाती थी जिसे हरम कहा जाता था.
मुगल काल में हरम की व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाता था.
यह वह स्थान था जहां शाही परिवार की औरतों के साथ अन्य औरतों को रखा जाता था.
बता दें कि मुगल हरम अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है एक छुपा हुआ कमरा जहां पुरूषों को आने की इजाजत नहीं होती थी.
हर बादशाह अपने महल में हिंदू से लेकर मुस्लिम बेगमों के लिए हरम बनवाया करते थे।
क्या आपको पता है कि मुस्लिम शासकों में हरम बनवाते थे. हिंदू राजा क्या बनवाते थे.
हिंदू ब्लॉग नाम की एक बेवसाइट में इसका जिक्र किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक हिंदू राजाओं के महिलाओं के लिए खास आवास बनाए जाते थे.
उस आवास को अंत:पुर कहा जाता था. इसका निर्माण रानी और अन्य राजमहिलाओं के लिए किया जाता था.
यह जगह महल के भीतरी हिस्से में होती थी, जिसमें रानियों और राजकुमारियों के लिए सुरक्षित कक्ष बनाए जाते थे
यहां पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित था. इसका मकसद राजपरिवार की गोपनियता से जोड़ा जाता था.
हिंदू राजाओं के अंतपुर में महिलाओं की देखभाल के लिए पुराने भरोसेमंद नौकरों की नियुक्ति होती थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.