सनातन धर्म में श्रीराम को उनके श्रेष्ठ आचरण की वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम का दर्जा दिया गया है.
रामचरित मानस के अनुसार भगवान राम के तीन भाई थे, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न.
राम और लक्ष्मण किनके अवतार थे, इस बारे में तो ज्यादातार लोगों को मालूम होता है.
श्रीराम को साक्षात भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.
राम के छोटे भाई लक्ष्मण को शेषनाग का अवतार कहा जाता है.
राम और लक्ष्मण के अलावा भरत और शत्रुघ्न किनके अवतार हैं 99 प्रतिशत लोग ये नहीं जानते होंगे.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार राम के भाई भारत को भगवान विष्णु के चक्र का अवतार बताया गया है.
शत्रुघ्न जो श्रीराम के सबसे छोटे भाई थे धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु के शंख के अवतार थे.
जब श्रीराम और लक्ष्मण वनवास में थे तो भरत और शत्रुघ्न ने ही अयोध्या को हर संकट से बचाया था.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.