इन दिनों शारदीय नवरात्रि का व्रत चल रहा है. अगर आप ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं और नौ दिनों का व्रत रखा है तो यहां कई फेमस मार्केट है, जहां व्रत में खाने-पीने की चीजें मिल जाएंगी. तो आइये जानते हैं ग्रेटर नोएडा की फेमस मार्केट.
रामपुर बाजार जो कि बीटा 1 में है यहां आपको नवरात्रि से जुड़ी हर एक चीज मिल जाएगी.
सबसे मशहूर है अग्रवाल मिठाई के रसगुल्ले और समोसे, व्रत की पकौड़ी और टिक्किया.
और अगर आप सोच रहे हैं कि आपको बच्चों के लिए स्टेशनरी, खुद के लिए ज्वेलरी, घर का राशन लेना हैं तो यह सबसे अच्छी लोकेशन है.
आपको बीटा 1 के अथॉरिटी गोल चक्कर के सामने स्थित, कान्हा रेस्टोरेंट जरूर जाना चाहिए.
यहां शुद्ध शाकाहारी खाना मिलता है जो कि बिना प्याज के भी होता है, और काफी फेमस है.
जगत फार्म मार्केट में आपको माता के श्रृंगार का सामान, फलहार और कुट्टू से संबंधित चीज़ चाहिए तो यह सबसे अच्छा मार्केट है.
ये बाजार महिलाओं के लिए बेहद खास है, क्योंकि यहां पर 120 रुपये में पेट भरने वाली व्रत थाली मिल जाती हैं.
यह मार्केट ग्राउंड फ्लोर पर हैं और आप यहां कम बजट में अच्छी शौपींग कर सकते हैं.
अल्फ़ा 2 मार्केट सबसे फेमस है चाप और मोमोज़ के लिए, यहां बीच रोड पर बड़े-बड़े खाने के लिए तरह-तरह की दुकानें हैं, बड़े-बड़े रेस्तरां भी है युवाओं के एस्थेटिकस के लिए.
ग्रेटर नोएडा के आकर्षण का केंद्र, परी चौक में स्थित तुगलपुर मार्केट, प्रसिद्ध है फल सब्जी पनीर डेयरी प्रोडक्टस के लिए.
यहां आपको मिलेंगे सभी प्रकार के फल और सब्जी, सस्ते और कम दामों पर.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.