उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है. यूपी का कुल क्षेत्रफल 240,928 वर्ग किमी है.
भारत का सबसे अधिक जिलों वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है. यूपी में जिलों की संख्या 75 है, ये जिले 18 मंडलों में आते हैं.
ये जिला उद्योग नगरी और इंजीनियरिंग सिटी के रूप में भी जाना जाता है. इस जिले में गरीबों की संख्या सबसे कम है, यहां केवल 7 फीसदी गरीब हैं.
ये आंकड़ा नीति आयोग की बहु-आयामी सूचकांक-2023 की रिपोर्ट के अनुसार है. यूपी के सबसे अमीर जिले का नाम गाजियाबाद है.
गाजियाबाद को उद्योग नगरी और इंजीनियरिंग सिटी के रूप में भी जाना जाता है. बहु-आयामी सूचकांक-2023 की रिपोर्ट के तहत यूपी में भी गरीबी का आकलन किया गया था.
गाजियाबाद जिले में गरीबों की संख्या सबसे कम यानि कि केवल 7 फीसदी दर्ज की गई थी. आपको बता दें कि ये आंकड़े 2021 तक दर्ज किए गए हैं.
इससे पहले 2016 में गाजियाबाद में गरीबों की संख्या 17 फीसदी थी. जिलों में गरीबी का स्तर जांचने के लिए तीन मानक चुने गए थे, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर को आधार बनाया गया था.
इसके तहत जिलों में पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जन्म एवं मृत्यु दर, स्कूलों में उपस्थिति, बच्चों के स्कूल जाने की उम्र, आवास, बैंक खाता और संपत्ति को आधार बनाया गया था.